पिथौरागढ़।एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने जीजीआईसी एंचोली से 200 मीटर आगे बड़ावे सड़क पर चेकिंग के दौरान कैलाश सिंह(35) और गिरीश कुमार(32) निवासी पंडा के पास से तीन किलो 264.3ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। जिससे चरस, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी बिक्री की चेन पर प्रतिबंध लगाया जा सके। एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस और एसोओजी टीम की सराहना की है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी चंडाक पवन कुमार जोशी,कांस्टेबल मोहम्मद फईम, बृजेश नयाल , मनीष कुमार, अशोक बुदियाल,होमगार्ड त्रिलोक प्रसाद शामिल रहे।