पिथौरागढ़। शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले में कोरोना जांच में 48 लोग संक्रमित मिले। जिसमें 46 आरटीपीसीआर और एक-एक एंटीजन, ट्रूनेट जांच में संक्रमित मिला है। 90 लोगों ने आइसोलेशन पूरा किया। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि पांच संक्रमित जिला अस्पताल, 389 होम आइसोलशन, 134अन्य स्थानों पर आइसोलेशन पर हैं। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के मामले 528 हो गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण से पहली, दूसरी और तीसरी लहर में 164 लोगों की मौत हुई है।