पिथौरागढ़। स्वर कोकिला लता मंगेशकर को पिथौरागढ़ के गांधी चौक में विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि दी। लता दीदी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा कि लता दीदी ने हिंदी सहित अन्य भाषाओं में 30 हजार से अधिक गीत गाए थे। कहा कि वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान उनके गाए ऐ मेरे वतन के लोगो गीत आज भी सभी की आंखें नम कर देता है। कहा कि भारत रत्न लता दीदी का सरल स्वभाव और संगीत के प्रति उनका समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में डीएस भंडारी, डीएन भट्ट, पद्मादत्त पंत, गजेंद्र बोरा, जुगल किशोर पांडेय, पीडी भट्ट, हेमंत महाराज, बुद्धिबल्लभ भट्ट, रमेश चंद्र शर्मा, कैप्टन दीवान वल्दिया, नानू बिष्ट, कैलाश कुमार, राजेंद्र देवलाल आदि उपस्थित रहे।