पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में रविवार को आरटीपीसीआर जांच में 32 और एंटीजन जांच में दो संक्रमित मिले।
जिले में कोरोना के सक्रिय मामले अब 400 के नीचे पहुंच गए हैं। रविवार को 69 लोगों ने आइसोलेशन पूरा किया। जिसके बाद जिले में सक्रिय मामले 364 हो गए हैं। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि एक संक्रमित जिला अस्पताल, 268 होम आइसोलेशन और 95 अन्य स्थानों में आइसोलेट हैं। जिले में कोरोना से अब तक 165 मौतें हो चुकी हैं।