पिथौरागढ़। सीमांत धारचूला तहसील के खुमती गांव में पत्थर की चपेट में आने से खाई में गिरे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है।
रविवार की सुबह 9.15बजे बलुवाकोट थाना पुलिस को खुमती में एक व्यक्ति के पत्थर की चपेट में आकर एक सौ मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अशोक धनखड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच फरवरी की रात्रि खुमती के कटौजिया निवासी जगत सिंह पुत्र स्व. ज्ञान सिंह 68 वर्ष कालिका से अपने घर जा रहा था। खुमती के समीप वह पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आने से दुनागाड़ नाले में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेज दिया है।