धारचूला(पिथौरागढ़ )। सीमान्त धारचूला और मुनस्यारी के चार होनहार युवाओं ने मेडिकल परीक्षा एमबीबीएस पास की है। चारों को मेडिकल कालेज आवंटित हो गए हैं। इससे सीमांतवासियों में खुशी की लहर है।

दारमा घाटी के अंतिम गांव सीपू निवासी रिधम सिंह सीपाल, व्यास घाटी के नप्लचु गांव से साक्षी नपलच्याल, चौदास घाटी से पांगु निवासी दिया ह्यंकी, मुनस्यारी के जोहार घाटी के पातो गांव से दीपिका दरियाल का एमबीबीएस में चयन हुआ है।
रिधम सिंह सीपाल को सरकारी मेडिकल कॉलेज कन्नौज मिला है। इनके पिता एक प्रसिद्ध मूर्तिकार, माता डॉ. राजू सीपाल केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग कानपुर में एडीशनल डायरेक्टर पद में तैनात हैं।
साक्षी नपलच्याल राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से डाक्टरी की पढ़ाई करेंगी। उनके पिता दान सिंह नपलच्याल सहकारिता विभाग में एडीसीओ पद में और माता अनीता नपलच्याल शिक्षिका गदरपुर उधमसिंह नगर  में कॉलेज में तैनात हैं।
दीया ह्यांकी को मेडिकल कालेज हल्द्वानी मिला है। उनकी माता शीला ह्यंकी गृहणी, पिता महेंद्र सिंह ह्यंकी पशुपालन विभाग धारचूला में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं।
दीपिका दरियाल को मेडिकल कालेज हल्द्वानी मिला है। दीपिका की माता विमला देवी गृहणी और पिता गोर्वधन सिंह दरियाल सेना से नायब सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं। चारों युवाओं अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया।
युवाओं के मेडिकल में चयन होने पर विधायक हरीश धामी, ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, दारमा दीलिंग दारमा सेवा समिति के कोषाध्यक्ष जीवन सीपाल और रं कल्याण संस्था धारचूला के अध्यक्ष दीपक रौंकली सहित अन्य लोगो बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाएं दी।