पिथौरागढ़. जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने सभी रिट्रनिंग अधिकारियों की बैठक लेते हुए एक दिन पहले जाने वाली सभी पोलिंग पार्टियों का उनके गंतव्य के लिए समय से रवाना करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर वेबकास्टिंग होनी है उन बूथों पर ड्राइ रन करते हुए व्यवस्थाओं को अच्छी तरह परखा जाए। ताकि मतदान दिवस पर कोई समस्या न हो।
उन्होंने सभी आरओ को काल सेंटर एक्टिवेट करते हुए सभी पोलिंग पार्टियों के बूथ पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना एवं मतदान पार्टियों से सीयू की बैटरी का प्रतिशत चैक कराने को कहा। शैडो बूथों पर वायरलेस सेट से ड्राइ रन करते हुए संचार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। दिव्याग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथों पर रैम्प, व्हील चियर, पालकी, डोली एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करें। आदर्श मतदेय स्थलों पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। रिजर्व पार्टियों को नजदीकी स्थलों पर अलर्ट मूड में तैनात रखे। उन्होंने मतदेय स्थलों पर कोविड एप्रोप्रिएट विहेवियर का भी पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कन्ट्रोल रूम, एमसीएमसी, पीडीएमएस एवं बेवकास्टिंग व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और संबंधित नोडल अधिकारियों को मतदान दिवस से पहले 48 घंटे पहले आयोग द्वारा अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान सहित सभी रिट्रनिंग अधिकारी मौजूद थे।