पिथौरागढ़। एसएसटी सेराघाट और कोतवाली धारचूला पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में तीन पेटी और 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब ढोने में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है।
मुनेश कुमार पाठक (कार्यपालक मजिस्ट्रेट एसएसटी सेराघाट) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सेराघाट बैरियर पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 04टीए 0723 से तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बौगाड़ पांखू निवासी नीरज सिंह, प्रेमनगर थल निवासी त्रिभुवन सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ बेरीनाग थाने में मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है।
धारचूला में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धारचूला क्षेत्रान्तर्गत छिरकला के पास चैकिंग के दौरान सर्वजीत निवासी- जम्कू को 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कोतवाली धारचूला में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में कांस्टेबल संतोष डोबाल और बलवंत कैड़ा शामिल रहे।