पिथौरागढ़। जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी सिटी शाखा के कक्षा आठ के छात्र ओजश शर्मा का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुुआ है। ओजश एडवांस व्रकिंग क्रंचेज फॉर सीनियर सिटीजन विषय पर प्रोजेक्ट तैयार करेंगे। जिससे वृद्ध लोगों को सड़क पार करने में आसानी होगी और दुर्घटना से भी बचा जा सकेगा। प्रोजेक्ट बनाने के लिए उन्हें 10हजार रुपये की नकद राशि दी गई है। प्रोजेक्ट को बनाने में विज्ञान अध्यापक विमल चंद्र जोशी सहयोग करेंगे। इस उपलब्धि पर एकेडमी के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार पंत, वित्त निदेशक देवाशीष पंत, एकेडमिक निदेशक मीनू भट्ट, प्रधानाचार्य मानस विहार दौला सुनीता रावत, प्रधानाचार्य सिटी शाखा बेला भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह बोहरा ने ओजश को शुभकामनाएं दी है।