पिथौरागढ़। गुजरात विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से आयोजित 29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन हो गया है। 15 से 18 फरवरी तक वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 16 बाल वैज्ञानिकों में पिथौरागढ़ के राइंका थरकोट के बाल वैज्ञानिक अभिषेक बिष्ट ने भी प्रतिभाग किया।
उन्होंने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी शोध परियोजना प्रस्तुत की। अभिषेक ने अपने शोध पत्र में वनों के कटान के कारण पारिस्थितिकी तंत्र पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय पर ग्रामीणों को जागरूक किया। शोध तैयार करने के दौरान उन्होंने महिलाओं से बातचीत कर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया था।  बाल वैज्ञानिक का मार्गदर्शन विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने किया। अभिषेक के राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र प्रस्तुत करने पर प्रधानाचार्य बीएन जोशी सहित विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष और एसएमसी अध्यक्ष सहित सभी शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।