पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी लोकेश्वर सिंह ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व मंदिर परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों के पुजारियों/ संरक्षकों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
निर्देशों के तहत सीओ महेश चन्द्र जोशी और धारचूला के सीओ विनोद कुमार थापा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित मंदिरों के पुजारियों/ संरक्षकों/ सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर मंदिरों में रखे कीमती सामान (दान पात्र, धातु की मूर्तियों व बर्तनों आदि) की सूची तैयार कर गांव में किसी सुरक्षित स्थान में रखने को कहा। उन्होंने सम्बन्धित पुजारियों/संरक्षणकर्ता का नाम व मोबाईल नम्बर आदि का रिकॉर्ड अपने पास रखें और मंदिर परिसर की सुरक्षा हेतु उचित प्रबन्ध करें तथा मंदिर परिसर के आस-पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर सम्बन्धित थाने/ डॉयल- 112 व पुलिस कन्ट्रोल रुम नं0- 05964226651/ 9411112982 पर तुरंत सूचना दें।