अस्कोट में चल रहा मल्लिकार्जुन क्रिकेट टुर्नामेंट मेजबान मल्लिकार्जुन क्रिकेट क्लब (एम०सी०सी०) ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में उसने ओगला की टीम को 28 रनों से मात दी। फाइनल मैच की मुख्य अतिथि डीडीहाट नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती कमला चुफाल रहीं। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजक मण्डल की सराहना करते हुए अपनी तरफ से पांच हजार रु० की सहयोग राशि प्रदान की।
स्थानीय आई०टी०आई० मैदान में खेले गये फाइनल मुकाबले में मल्लिकार्जुन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 15 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाये। इसमें जीवन मेहता के 60 रनों और धर्मेंद्र के 53 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके जवाब में ओगला की टीम  15 ओवरों की समाप्ति पर आठ विकेट पर 178 रन ही बना सकी। ओगला की तरफ से सर्वाधिक 50 रन सोनू ने बनाये। एम०सी०सी० की तरफ से चन्दन मेहता ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ओगला के चार विकेट चटकाए।
फाइनल मैच के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती कमला चुफाल ने विजेता टीम को 30 हजार रु० की नगद धनराशि के साथ चैम्पियन ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 15 हजार की नगद पुरस्कार राशि के साथ उपविजेता ट्राफी प्रदान की। जीवन मेहता को मैन ऑफ द सिरीज़, चन्दन मेहता को फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच, धर्मेंद्र खोलिया को टुर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा  सोनू को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच में अम्पायर की भूमिका महेन्द्र जेठी व प्रभाकर पन्त ने निभाई। आँखों देखा हाल गौरव लुण्ठी, राजनारायण धामी व मनोज लुण्ठी ने सुनाया। समापन समारोह का संचालन रा०शि०संघ जिलाध्यक्ष गोविन्द भण्डारी ने किया। आयोजक मण्डल के संयोजक मनोज लुण्ठी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्या श्रीमती विनीता पाल, दीवान शाही, युवराज कन्याल, कमलेश पुजारी, नेहा कन्याल, ललित पाल, प्रकाश पाल,अनूप लुण्ठी, दिनेश जोशी, नारायण कुंवर, सुशील पाल, प्रदीप धामी, हरीश पाल, कैलाश भण्डारी, शनि, पंकज कुमार, सूरज, हर्षित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।