पिथौरागढ़। पोस्टल बैलेट में मतदान का वायरल वीडियो जम्मू कश्मीर से जारी हुआ था। वीडियो में नजर आए चार जवानों के साथ उसे बनाकर वायरल करने वाले दो रेजीमेंट के जवानों को पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजे हैं।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि यह वायरल वीडियो सेना की दो कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों का है। उन्होंने बताया कि जम्मू में वीडियो बनाकर इसे वायरल किया गया था। वीडियो बनाने और भेजने वाला भी 2 कुमाऊं का ही जवान है। उन्होंने बताया कि सभी को पुलिस ने नोटिस भेजे हैं। इधर जिस स्थानीय व्यक्ति के पास बैलेट पेपर से मतदान करने वाला वीडियो सबसे पहले भेजा गया था उस व्यक्ति की भी पहचान कर ली गई है। एसपी ने बताया कि उस व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर बयान लिए गए हैं। आगे की कार्रवाई जवानों से पूछताछ के बाद की जाएगी। वीडियो बनाने और जारी करने वाले जवानों को अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।