पिथौरागढ़। वन विभाग, एसओजी और नाचनी पुलिस ने 65 लाख कीमत की चार भालू की पित्ती के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसपी ने भालू की पित्ती पकड़ने वाली टीम के लिए 25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।वन विभाग, एसओजी और नाचनी पुलिस टीम को मुखबिर के आधार पर कक्कड़ सिंह बैंड से आगे बागेश्वर होकरा- सामा जाने वाले तिराहे में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दुर्गा सिंह हरकोटिया निवासी ग्राम निकिला खलपाता थाना कपकोट जिला बागेश्वर को रोककर चैक किया गया। चेकिंग के दौरान उससे चार भालू की पित्ती बरामद हुई। टीम ने मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मुनस्यारी लवराज सिंह पांगती को बुलाया। जिन्होंने भालू की पित्ती की पहचान की। भालू की पित्ती की कीमत अंतररराष्ट्रीय बाजार में 65 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी भालू की पित्तियों को नेपाल के रास्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपी दुर्गा सिंह के खिलाफ धारा-2/9/39/49बी/50/51/57 वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। एसपी लोकेश्वर सिंह ने टीम को 25000 रुपये नगद इनाम की घोषणा की है। टीम में एसओजी प्रभारी प्रकाश पांडे, कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, मनीष कुमार, भुवन पांडेय, कमल तुलेरा, थाना नाचनी से थानाध्यक्ष हेम चंद्र पंत, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, कांस्टेबल मुकेश कुमार, वन विभाग टीम से वन क्षेत्राधिकारी मुनस्यारी लवराज सिंह पांगती, वन दरोगा रमेश सिंह लोधियाल, प्रेम राम, वन आरक्षी धर्मेंद्र सिंह शामिल थे।