पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के एक गांव की युवती की आपत्तिजनक फोटो व्हट्सअप ग्रुप,सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
थल क्षेत्र के एक गांव निवासी ने थाने में तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री के आपत्तिजनक फोटो, वीडियो किसी अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति ने व्हट्सअप ग्रुप में वायरल किया है। जिससे वह अपमानित महसूस कर रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 354(डी)/509/384 और 67(ए)/67(बी) आईटी एक्ट में अब्दुल्ला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। एसपी लोकेश्वर सिंह ने गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पंत के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए साइबर सैल की मदद से आरोपी मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ बाबू (21) निवासी बाग अदरी वार्ड नंबर तीन, थाना कोपागंज जिला मऊ, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसएचओ हिमांशु पंत, एसआई बसंत बल्लभ पंत, कांस्टेबल गोविंद राम, निर्मल विश्वकर्मा, बृजेश नयाल साइबर सेल एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे।