पिथौरागढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने परिषद के बैनर तले एलएसएम पीजी कालेज में हो रहे स्नातकोत्तर के प्रवेश हेतु सीटें बढ़ाने की मांग की है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एलएसएम पीजी कालेज के प्राचार्य डाॅ.अशोक नेगी के माध्यम से एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में जिला संयोजक अशोक उप्रेती ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रवेश न मिल पाना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इसलिए पूर्व के सत्र की तरह इस सत्र में भी एलएसएम कैंपस में स्नातकोत्तर प्रवेशों में प्रत्येक विषय में सीटों की बढ़ोत्तरी की जाए। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि यदि उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन भेजने वालों में विभाग सह संयोजक हरीश सिंह महर, जिला सह संयोजक दीपक गिरी, नगर मंत्री पियूष उप्रेती, कपिल आदि शामिल रहे।