पिथौरागढ़। पुलिस ने जिले भर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 97 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इस दौरान दो वाहन सीज किए गए।
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चंद्र जोशी और क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को तेज स्पीड से वाहन चलाने,
जिसमें बिना हेलमेट, 03 सवारी, ओवर लोडिंग, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने तथा मोडिफाईड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने पर कुल 16 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान 02 वाहन सीज किये गये। अभियान के तहत 42,500 रुपये का समायोजन शुल्क जमा किया गया, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।