टनकपुर। पुलिस की महिला कांस्टेबल ने एक अधिवक्ता और उसकी सहयोगी महिला पर शादी का झांसा देकर बलात्कार और गर्भपात कराने व फिर धमकाने का आरोप लगाते हुए टनकपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पीडित कांस्टेबल पूर्व में बनबसा थाने में तैनात रही थी। पुलिस ने मामले की तफतीश शुरू कर दी है।
कोतवाली में दर्ज कराए गए केस में महिला कांस्टेबल ने टनकपुर निवासी अधिवक्ता पर आरोप लगाया है कि आरोपी अधिवक्ता द्वारा अपनी महिला सहयोगी बनबसा पैटोल पंप के सामने रहने वाली एक महिला के माध्यम से वर्ष 2018 से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनता रहा और जब वह गर्भवती हुई तो उसका जबर गर्भपात कराया गया। पुलिस ने बताया कि पीडित महिला कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपी अधिवक्ता विजय व उसकी सहयोगी महिला अनीता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 313, 506 व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।