पिथौरागढ़। जिले के दवा प्रतिनिधियों ने रविवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया।
गांधी चौक में आयोजित प्रदर्शन के अवसर पर संगठन के अध्यक्ष भुवन पांडेय ने कहा कि आज श्रम कानूनों को लगातार कमजोर किया जा रहा है। कोरोना के नाम पर वेतन में कटौती हो रही है। कर्मियों का वेतन कम कर या फिर स्थानांतरण कर उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। संगठन के प्रदेश सचिव पीके मिश्रा ने कहा कि काम के घंटे और न्यूनतम वेतनमान लागू किया जाना चाहिए। कोषाध्यक्ष गोविंद भंडारी ने कोरोना के नाम पर दवा कंपनियों से शोषण बंद करने की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में संगठन के उपाध्यक्ष जगदीश पांडेय, सहसचिव मनोज भंडारी, महेश भट्ट, कमल बम, हरेंद्र जोशी, ललित पाठक, सीएम अवस्थी, सीपी ओझा, भूरा लाल, दीपक कुमार, केके पाल, अमित साह, जीवन पंत आदि शामिल रहे।