पिथौरागढ़। अतिक्रमण पर नगरपालिका की ओर से किए जा रहे चालान को देखते हुए उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री शमशेर सिंह महर ने सभी व्यापारियों से अतिक्रमण न करने की अपील की है। उन्होंने दुकानों का सामान सड़कों और पैदल मार्गों में फैलाने के बजाय व्यवस्थित ढंग से दुकान और नाली के भीतर ही लगाने को कहा है। उनका कहना है कि यदि नाली के भीतर व्यवस्थित तरीके से सामान लगाने के बाद भी चालान किया जाता है तो इसका विरोध किया जाएगा।नगरपालिका की चालानी कार्रवाई पर कुछ व्यापारियों ने नगर मंडल के पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। व्यापारियों ने 20-20 रुपये सफाई शुल्क लेने पर भी सवाल उठाये थे। इस पर बुधवार को प्रदेश मंत्री शमशेर महर ने ईओ दीपक गोस्वामी से वार्ता की। उन्होंने होली पर्व को देखते हुए चालान न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चालानी कार्रवाई से व्यापारी परेशान हैं। इस दौरान उन्होंने 20-20 रुपये सफाई शुल्क का मामला भी ईओ के समक्ष रहा। जिस पर ईओ ने बताया कि यह शुल्क पालिका अध्यक्ष और सभासदों की बोर्ड बैठक में पारित किया गया है। इसके बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन ईओ को सौंपा गया। वार्ता और ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष सौन, रामदेव वर्मा शामिल रहे।