पिथौरागढ़। दुष्कर्म पीड़िता किशोरी को न्याय दिलाने के लिए बुधवार को विभिन्न संगठनों ने पिथौरागढ़ के गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने और दुष्कर्म के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई।हाथों में पोस्टर लेकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक मार्च को अराजक तत्वों ने 14 साल की किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म पीड़िता को जिला अस्पताल में सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां पर पीड़िता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने पीड़िता को प्राइवेट वार्ड में रखने और सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मी की तैनाती की मांग उठाई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार को भी कुछ लोगों द्वारा रात में डराने की कोशिशें की जा रही हैं। इसको देखते हुए घर के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात करने की मांग उठाई। बाद में एसपी लोकेश्वर सिंह की ओर से पीड़िता और परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।इसके बाद गांधी चौक से डीएम कार्यालय तक मार्च निकाला। प्रदर्शन में बबीता पुनेठा, निर्मला पांडेय, नीतू खर्कवाल, करिश्मा टम्टा, चंद्रकला, शिवानी पुनेड़ा, सीएम पांडेय, सुशील खत्री, सुरेंद्र आर्या, जौहार खान, प्रियांशु जोशी, मनीषा सौन, किरन सौन, लक्ष्मण सिंह, गोपी, रोहित, आशीष, रोहन, अंकित, रोबिन, विवेका, अनिल, सूरज, संजू पुनेड़ा सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।