पिथौरागढ़। अभिकल्पना एक युवा सोच संस्था द्वारा सुर ताल संगीत केंद्र ऐंचोली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड पारंपरिक उत्थान समिति के अध्यक्ष राम सिंह थे। उन्होंने समाज के साथ ही उत्तराखंड राज्य बनाने और उत्तराखंड में जल जमीन व जंगल को बचाने में महिलाओं की भागीदारी पर प्रकाश डालते हुये पिथौरागढ़ को पालीथिन और नशे से मुक्त कराने के लिए एक और मुहिम चलाने की जरूरत बताई।
सभी महिलाओं ने इस मुहिम की सराहना करते हुए पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये समाजसेवी जुगल किशोर पांडे ने सामाजिक कार्य, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में जिले की महिलाओं की उपलब्धियों पर विचार रखे। कार्यक्रम में समाज सेवी दीपा जोशी को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सुर ताल संस्था के अध्यक्ष गुरु हेमंत महाराज ने सबका आभार प्रकट करते हुए संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। संस्था के आचार्य अंकित पांडे के नेतृत्व में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर योगी पांडे ,पवन पांडेय, गुलशन जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।