पिथौरागढ़। बगडीहाट, सुनखोली सीमावर्ती क्षेत्र में 55 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा ग्राम सुनखोली एवं घिगरानी में नागरिक कल्याण कार्यक्रम (सिविक एक्शन प्रोग्राम ) का आयोजन किया गया I जिसमें द्वित्तीय कमान अधिकारी पंकज कुमार द्वारा सीमांत क्षेत्र के बच्चों को क्रिकेट किट, बैडमिंटन किट, बालीवाल एवं अन्य खेल सामग्री दी गई। इसके अलावा जरूरतमंद ग्रामीणों को पानी की टंकी, सोलर लाइट एवं अन्य सामग्री वितरित की गयी I

द्वित्तीय कमान अधिकारी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की ऐसे कार्यक्रम एस. एस. बी. द्वारा चलाए जाते रहेंगे, उन्होंने प्रदान की गई सामग्री का सदुपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बॉर्डर एरिया में आपसी संबंध मधुर होने जरूरी हैं। उन्होंने किसी प्रकार की जरूरत पड़ने पर सीमा चौकी में आकर बताने को कहा ताकि यथासम्भव मदद की जा सके। द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा ग्रामीणों से यह भी अपील की कि वे लोग किसी के झांसे में आकर सीमा पर किसी प्रकार की आपराधिक प्रवृति में शामिल ना हो। अंत में उन्होंने बच्चों को देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्यों सहित निरीक्षक प्रदीप रावत, सहायक उप. निरीक्षक शेर सिंह, महेश चंद्रा, मुख्य आरक्षी विनीत तोमर, राम मूरत व जवानों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे I