पिथौरागढ़। किशोरी के साथ कुछ दिन पूर्व हुए दुष्कर्म की घटना में लिप्त सभी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए छात्र-छात्राओं और पीड़िता के परिजनों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की। इसके बाद जिलाधिकारी से मुलाकात कर किशोरी की काउंसलिंग करने और परिजनों को सुरक्षा देने की मांग उठाई।
शुक्रवार को छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए नगर से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। कलक्ट्रेट में डीएम से मिलकर कहा कि कुछ दिन पूर्व दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता ने आठ लोगों पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। अभी तक केवल चार लोग ही गिरफ्तार हुए हैं। उन्होंने अन्य लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई। इस दौरान पीड़िता के पिता ने कहा कि उनका परिवार स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने परिवार को सुरक्षा देने की मांग की। छात्राओं ने कहा कि दुष्कर्म की घटना के बाद किशोरी बदहवास है। उन्होंने डीएम से काउंसलिंग कराने की मांग की इस पर डीएम ने वन स्टाप सेंटर से एडवोकेट और अन्य कर्मियों को बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचकर नाबालिग की काउंसलिंग कराई। डीएम ने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। डीएम से मिलने वालों में तिलकराज, गायत्री, करन, निधि, प्रतिभा, अंजली, शिवानी, अंकित, गौरव, करन, पियूष, हिमांशु, दीपक, सचिन, अभय, गोविंद, जितेश, सागर, शुभम, अनुराग, विनय, ऋतुराज, आयुष, हर्षित, प्रगति, रचना, हिया, शैली, अंजली, शीतल, वैष्णवी आदि शामिल थे।