डीडीहाट। डीडीहाट तहसील क्षेत्र के चौबाटी- धौलभेला मोटर मार्ग में एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।बृहस्पतिवार देर रात डीडीहाट से चौबाटी जा रहा पिकअप वाहन धौलभेला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चौबाटी निवासी वाहन चालक दीवान सिंह देऊपा की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना प्रशासन को दी। राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव खाई से निकाला। चालक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। डीडीहाट की नायब तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।