पिथौरागढ़। शराब पीकर वाहन चलाने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 66 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 04 वाहन किये गए। इसके अलावा नो पार्किंग पर खड़े 30 वाहनों पर की चस्पा चालान की कार्रवाई की गई।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा वाहन चालक शाहरूक अंसारी हाथीरूपना नावल्टी पीलीभीत उ0प्र0, नवीन सिंह निवासी उच्छैती थाना मुनस्यारी पिथौरागढ़ को शराब पीकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। इसी क्रम में जनपद क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 66 वाहन चालकों का चालान कर 26,500 रुपये समायोजन शुल्क जमा किया गया। जिसमें बिना हेलमेट, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने व मोबाईल फोन का प्रयोग कर वाहन चलाने पर 16 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी रिपोर्ट न्यायालय भेजकर चार वाहन सीज किये गए। इसके अतिरिक्त नो पार्किंग वाहन खड़े कर यातायात व्यवस्था बाधित करने पर 30 वाहनों पर चस्पा चालान की कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना और चैकी पुलिस को यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।