धारचूला(पिथौरागढ़)। 7वी वाहिनी मिर्थी आईटीबीपी ने आजादी के महोत्सव कार्यक्रम के तहत सीमांत धारचूला के गर्ब्यांग गांव निवासी शहीद ललित सिंह को श्रद्धांजलि दी।
शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गर्ब्यांग में आयोजित कार्यक्रम में शहीद की धर्मपत्नी रुकमणी देवी और वाहिनी के अधिकारियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट डॉ श्रवण और निरीक्षक रविन्द्र ने मौजूद लोगो को शहीद की जीवनी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शहीद ललित सिंह ने देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश भर के शहीदों को नमन किया जा रहा है।
शहीद के शिक्षक पुत्र त्रिलोक सिंह गर्ब्याल और परिजनों ने वाहिनी के अधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान महीराज गर्ब्याल, बबिता गर्ब्याल, भागेश्वरी गर्ब्याल, देवकी गर्ब्याल, राम सिंह ह्यंकी सहित अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे।