पिथौरागढ़। होली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानों में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। रविवार को पिथौरागढ़ नगर की की कई दुकानों में छापे मारकर खाद्य पदार्थों के छह नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए।
पिथौरागढ़ के जिला खाद्य अभिहित अधिकारी आरके शर्मा के नेतृत्व में रविवार को खाद्य विभाग की टीम ने पिथौरागढ़ के रोडवेज बस स्टेशन स्थित एक दुकान से मावा और गुजिया के नमूने लिए। कुमौड़ तिराहे की मिठाई की दुकानों से मावा और सोन पापड़ी का नमूना लिया। टीम ने पुरानी बाजार की दुकानों से बच्चों के लिए बने कनफेक्सनरी के नमूने भी लिए गए। टीम ने कुल छह नमूने लिए जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जिला खाद्य अभिहित अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मानकों में फेल पाए गए नमूनों से संबंधित खाद्य कारोबारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रखा जाएगा। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन, अर्जुन सिंह भाटिया, मनोज जोशी आदि शामिल रहे।