पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की मेजर एकलव्य एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा सदर क्षेत्र में वरदानी देवी मंदिर के परिसर व उससे सटे क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अकादमी के संस्थापक सेवानिवृत्त मेजर ललित सिंह के नेतृत्व व संयोजक अमित सामंत, शिवम बिष्ट, आशु बिष्ट, ललित सामंत व पियूष के साथ तमाम युवाओं ने कूड़ाकरकट एकत्र कर निस्तारित किया। मेजर ललित ने कहा कि अभियान में उपस्थित समस्त युवाओं ने घाटी के वातावरण को आगामी भविष्य में भी स्वच्छ और हरा-भरा बनाये रखने के लिए प्रत्येक रविवार को दो घंटे स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने भी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।