पिथौरागढ़। सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडेय की पहल पर शिक्षाविद एवं पीजी कालेज नारायणनगर की पूर्व प्राचार्य डॉ.उमा पाठक द्वारा देवलथल क्षेत्र के हराली ग्राम सभा को बर्तन उपलब्ध कराए गए हैं।

रविवार को समाजसेवी जुगल किशोर पांडेय ने यह बर्तन गांव पहुंचकर ग्रामीणों को प्रदान किए। हराली ग्राम सभा में सार्वजनिक कार्यों के लिए बर्तनों की जरूरत महसूस हो रही थी। इसके लिए डॉ.उमा पाठक ने 100 थालियां, 100 गिलास और 100 चम्मचें उपलब्ध कराई। इसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार जताया। इस अवसर पर हरेंद्र बसेड़ा ने कहा कि यह पहल सराहनीय और स्वागत योग्य है। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। इफको के सीनियर मैनेजर राम सिंह बिष्ट ने कहा कि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का सहयोग सराहनीय प्रयास है।

इस अवसर पर शंकर सिंह सामंत, बसंत पांडेय, भुवनेश्वरी देवी, धौली अधिकारी, मोहनी भट्ट, गोविंद बल्लभ भट्ट, होशियार सिंह अधिकारी, चंद्र प्रकाश भट्ट, त्रिलोक सिंह अधिकारी, होशियार राम, युवराज सामंत आदि मौजूद रहे।