पिथौरागढ़। जीआईसी टोटानौला में बालिकाओं के लिए कॅरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विषय विशेषज्ञों ने उन्हें आजीविका एवं रोजगार से संबंधित उपयोगी टिप्स दिए।
मानस कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर प्रकाश कुमार एवं सपना धामी, स्थानीय सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन घनश्याम कापड़ी, शिक्षक चिंतामणि जोशी, पुष्कर नेगी, दीपक कापड़ी, चंद्रदीप धामी ने विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा, सेना, पुलिस बल, शिक्षा, प्रशासनिक सेवा, अभियांत्रिकी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार एवं सेवा के अवसरों एवं इन क्षेत्रों में सफलता पाने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। बालिकाओं ने पोस्टरों के माध्यम से अपने लक्ष्यों, तैयारियों, चुनौतियों और अपेक्षाओं को अभिव्यक्त किया। प्रधानाचार्य विक्रम पाल ने संदर्भ व्यक्तियों एवं अभिभावकों का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नवीन कापड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद पांडेय, एसएमसी अध्यक्ष मथुरा दत्त कापड़ी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन डॉ दीपक कापड़ी ने किया।