पिथौरागढ़। जिला कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए महेश चंद्र पंत को जिलाध्यक्ष और दीपक चंद राजा को महामंत्री चुना गया।
उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ के पर्यवेक्षक आशीष वर्मा और अल्मोड़ा केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री गिरीश उप्रेती की उपस्थिति में एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें महेश चंद्र पंत जिलाध्यक्ष, दीपक चंद राजा महामंत्री, विक्रम राठौर कोषाध्यक्ष चुने गए। नई कार्यकारिणी का गठन पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, बेरीनाग और धारचूला दवा विक्रेता संघ की इकाईयों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। जिलाध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद महेश चंद्र पंत ने कहा कि एसोसिएशन सीमांत के औषधि व्यवसायियों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में प्राथमिकता से कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि दवा विक्रेताओं के हितों के लिए एसोसिएशन पूरे प्रयास करेगा।