पिथौरागढ़। फाइनेंसियल फ्राड यूनिट ने धोखाधड़ी का शिकार हुए एक व्यक्ति को 17 हजार रुपये की धनराशि वापस दिलाई है। पिथौरागढ़ के लिंठ्यूड़ा निवासी मोहन सिंह ने फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट को शिकायती पत्र देकर कहा था कि दिसंबर 2020 में उसने नफीस अहमद निवासी मोहल्ला खैरूल्ला शाह नियर अग्रवाल महासभा जिला पीलीभीत को सोफा सैट बनाने के लिए 17,000 रुपये ऑनलाइन एडवांस भेजे थे। इसके बाद भी नफीस अहमद ने सोफा सैट नहीं दिया और रुपये भी वापस नहीं किए। शिकायत के बाद इस मामले में फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन विवरण आदि चैक कर शिकायतकर्ता को 17,000 रुपये वापस कराए। टीम में एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल आनंद सिंह राणा, अशोक कुमार शामिल रहे।