जार्डन/पिथौरागढ़। जार्डन में चल रही एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सीमांत पिथौरागढ़ जिले की बेटियां कमाल कर रही हैं। 60 किलो भार वर्ग में निकीता के स्वर्ण पदक जीतने के बाद 48 किलो भार वर्ग में निवेदिता ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। दो बेटियों की इस उपलब्धि पर पूरे सीमांत में खुशी व्याप्त है।
जार्डन में 27 फरवरी से 15 मार्च आयोजित एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज में निकीता चंद और निवेदिता कार्की प्रतिभाग कर रही हैं। निकीता ने 60 किलो भार वर्ग में कजाकिस्तान की उलदाना तबे को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता था। निकीता के बाद निवेदिता कार्की ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 किग्रा भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान की सैदाकोन रखमोनोवा को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने पिछले साल एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया था।
उनकी इस उपलब्धि पर सीमांत जिले में खुशी का माहौल है। डीएम डॉ. आशीष चौहान, सीडीओ अनुराधा पाल, एसपी लोकेश्वर सिंह, एशियन मेडिलिस्ट डॉ. धमेंद्र प्रकाश भट्ट, भारतीय यूथ व एलिट महिला बॉक्सिंग के मुख्य प्रशिक्षक भाष्कर चंद्र भट्ट, प्रकाश जोशी, कमल कुमार पुनेड़ा, अजय राठौर, हरि दत्त कापड़ी, जिला क्रीड़ाधिकारी भुवन चंद्र पंत, उप क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह, देवी चंद, राजेंद्र सिंह धामी, जर्नादन सिंह वल्दिया आदि ने बधाई दी है।