बेरीनाग(पिथौरागढ़ )। बौद्धिक संपदा अधिकार का महत्व बताने के उद्देश्य से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया l इस दौरान डॉ. सिद्धार्थ पाटनी मेडिकल ऑफिसर बेरीनाग पिथौरागढ़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे l इस कार्यशाला की आयोजक सचिव डॉ. गरिमा पुनेठा, संयोजक डॉ. पीसी मठपाल, सहसंयोजक डॉ. जेएन पंत, डीएस खाती तथा डॉ. एमएस कुटियाल रहे l कार्यशाला का संचालन डॉ बालम सिंह बिष्ट, अस्सिटेंट प्रोफेसर रसायन विभाग द्वारा किया गया जिसमें संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अंजली यादव तथा विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवम स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया l कार्यशाला की शुरुआत प्राचार्य डॉ सी डी सूंठा द्वारा की गई जिसमें बौद्धिक संपदा अधिकार व उससे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई l प्राचार्य ने बौद्धिक संपदा अधिकारों जैसे कि कॉपीराइट, पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, भौगोलिक संकेतक के बारे में जानकारी दी तथा बौद्धिक संपदा के संरक्षण हेतु किए गए सरकार के प्रयास तथा अंतरराष्ट्रीय अभिसमय पर विविध से जानकारी दी l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सिद्धार्थ पाटनी ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं दी तथा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए निरंतर प्रतिभाग करने करते रहने की सलाह दीI इस कार्यशाला की सार पुस्तिका के लिए उत्तराखंड तथा अन्य राज्य जिसमें नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, जयपुर, सिक्किम के आवेदकों ने शोध पत्र प्रदान किए I इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर गणित, द्वाराहाट कॉलेज, डॉ. कामिका चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस, हल्द्वानी, डॉ. विपिन चंद्र पाठक असिस्टेंट प्रोफेसर जीव विज्ञान, पिथौरागढ़, डॉ एनएस धारियल, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, पिथौरागढ़, डॉ. पवन टम्टा, असिस्टेंट प्रोफेसर गणित, बेरीनाग तथा डॉ. ममता जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड, बेरीनाग रहे l सभी वक्ताओं ने प्राध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए बौद्धिक संपदा के अधिकारों के संरक्षण के लिए आवश्यक जानकारी दी l इस कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा पोस्टर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मीनाक्षी एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार हिमांशु जोशी बीएससी तृतीय वर्ष, तृतीय पुरस्कार रितिक भानुदास निकम तथा प्रीति भंडारी ग्रुप, बीएड तृतीय सेमेस्टर को दिया गया l इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापक डॉ दीपा पंत, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी, डॉ ममता जोशी, असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड तथा छात्र छात्राओं ने वक्ताओं के प्रति अपना फीडबैक दिया जिसमें उन्होंने इस तरह की कार्यशाला का आयोजन कराते रहने की सलाह दी तथा वक्ताओं का बौद्धिक संपदा अधिकार संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने का आभार व्यक्त किया l इस कार्यक्रम का समापन डॉ. पीसी मठपाल द्वारा सभी वक्ताओं तथा प्राध्यापकों का धन्यवाद करते हुए किया गया l इस कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ पार्वती, डॉ बीना लोहिया, डॉ मीनाक्षी, डॉ विनीता, डॉ कंचन भंडारी, डॉ योगेश जोशी, डॉ पूनम, डॉ भूपेंद्र कुमार, लता सनवाल, कुमारी कल्पना जोशी, कौशल उप्रेती तथा अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी एवम छात्र छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया I