दिल्ली/पिथौरागढ़। दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर हुए भीषण सड़क हादसे में पिथौरागढ़ के घुनसेरा गांव निवासी जनक जनार्दन भट्ट की पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना से उनके गांव में शोक छाया है। बहू और पोते की मौत से जनक जनार्दन के वृद्ध माता-पिता सहित अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं।
पिथौरागढ़ के घुनसेरा गांव निवासी जनक जनार्दन भट्ट वर्तमान में दिल्ली के विनोदनगर में रहते हैं। होली के दिन वह अपनी पत्नी गीता भट्ट (38), बेटे आयुष उर्फ करन (13) और कार्तिक (19) वर्ष के साथ होली मनाने अपने बड़े भाई महेश भट्ट के घर गए थे। होली मनाने के बाद आटो से घर लौटते समय एक कार ने आटो को टक्कर मार दी। जिसमें उनकी पत्नी गीता और बेटे करन की मौत हो गई। जबकि जनक जनार्दन भट्ट घायल हो गए। इस मनहूस खबर को सुनने के बाद उनके पैतृक गांव घुनसेरा में शोक छा गया। दुर्घटना में बहू और पोते की मौत की खबर सुनने के बाद बालकृष्ण भट्ट और मोहनी देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जनक जनार्दन भट्ट के साडू भाई एवं पिथौरागढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी मोहन नगरकोटी ने बताया कि दुर्घटना में घायल जनक जनार्दन का घर पर ही उपचार चल रहा है और उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। मृतका गीता का मायका गणाई गंगोली के कोलूभैर गांव में है। इस हादसे के बाद मायके के लोग भी गमगीन हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक नोएडा सेक्टर-78 निवासी मुकुल तोमर (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।