ऋषिकेश। 12 मार्च को फूलचट्टी में गोल्फ कोर्स रैपिड के समीप राफ्ट पलटने से गंगा में बह गए कोलकाता के पर्यटक अंकित मुखर्जी का शव बरामद हो गया है।

पर्यटक की तलाश के लिए पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही थी। मंगलवार को पशुलोक बैराज से दो शव बरामद हुए। एक शव की पहचान 25 वर्षीय अंकित मुखर्जी  निवासी सूर्य सारणी बैरकपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। दूसरे शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शव को एम्स के मोर्चरी में रखा गया है।