टिहरी। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म गुड बाय की शूटिंग के लिए नरेंद्रनगर पहुंचे। अमिताभ छह अप्रैल तक शूटिंग करेंगे।
शुक्रवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन गुडबाय फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड के टिहरी नरेंद्रनगर पहुंचे। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में प्रशंसक अमिताभ को देखने के लिए होटल के आसपास पहुंचे। लेकिन अमिताभ के दिन भर होटल में ही रहने से प्रशंसकों को निराश लौटना पड़ा।
बताया जा रहा है कि हिंदी फिल्म गुडबाय की शूटिंग ऋषिकेश और देहरादून के विभिन्न स्थानों पर होगी। इस फिल्म में अमिताभ रिटायर्ड ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। विकास बहल निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, पावेल गुलाटी, रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता भी हैं। नरेंद्रनगर में फिल्म की शूटिंग होने से स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। बालीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए निर्माता निर्देशकों के उत्तराखंड का रुख करने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद की जा रही है।