ऋषिकेश। 20 मार्च को गंगा में डूबे गुजरात के पर्यटक का शव एसडीआरएफ ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है।
तपोवन क्षेत्र के सच्चाधाम का घाट के पास गुजरात के सूरत निवासी 32 वर्षीय मनीष पुत्र जयंती भाई गंगा में नहाते समय बह गया था। एसडीआरएफ और पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन युवक का पता नहीं चला। शनिवार को बैराज के चैनल गेट पर एक शव फंसा हुआ दिखाई दिया। शव की पहचान मनीष के रूप में की। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।

