पिथौरागढ़। सोमवार को गंगोलीहाट के पव्वाधार मोटर मार्ग में कुंतोला बैंड के पास एक यात्री जीप खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
सोमवार को मैक्स वाहन संख्या यूके05टीए 467 गंगोलीहाट-पव्वाधार सड़क में चौंरपाल कुंतोला बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में तीन लोग सवार थे। हादसे में बोयल गांव निवासी ममता देवी पत्नी दिनेश चंद्र जोशी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बोयल निवासी दिनेश चंद्र जोशी पुत्र भगवती प्रसाद जोशी और जीवन सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम गानुरा पट्टी चौरपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट लाया गया। जीवन सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। चालक के अनुसार ब्रेक फेल होने के कारण जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी।