पिथौरागढ़। मंगलवार को पिथौरागढ़ नगर के तिलढुकरी – कुमौड़ पैदल मार्ग में चीड़ का एक सूखा पेड़ रास्ते और मकानों के ऊपर गिर गया। इससे एक मकान की चारदीवारी टूट गई। जिस समय पेड़ गिरा उस समय रास्ते और मकानों की छतों में किसी के मौजूद नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।
पेड़ के बीच रास्ते में गिरने से मार्ग भी बंद हो गया। इसके चलते लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी उठानी पड़ी। पेड़ गिरने से मकानों के लिए गई बिजली की लाइनें भी टूट गई। जहां पर चीड़ का सूखा पेड़ गिरा उस रास्ते से दिन भर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। स्कूली बच्चे भी इस मार्ग से आते जाते हैं। अब भी इस स्थान पर कई सूखे पेड़ धराशायी होने की कगार पर हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आवाजाही में डर बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से खतरा बने अन्य पेड़ों को शीघ्र हटाने की मांग की है।