पिथौरागढ़। ग्राम पंचायत नागलिंग में पंचाचूली दारमा विकास समित‌ि की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दारमा क्षेत्र में सड़क सुधारीकरण, अतिरिक्त खाद्यान्न की आपूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग उठाई गई। बैठक में 14 ग्राम पंचायतों की मातृ शक्ति, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए।

नागलिंग गांव में आयोजित बैठक में समाज को संगठित कर मजबूती प्रदान करने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्त समाज बनाने, युवाओं और महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए जागरूक करने पर चर्चा की गई। बैठक में गजेंद्र नगन्याल, रतन नगन्याल, संरक्षक केआर तितियाल, विजय फिरमाल, शंकर ‌सीपाल, अध्यक्ष देवेंद्र फिरमाल, उपाध्यक्ष किशन बोनाल, सचिव नंदन दताल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चलाल, ग्राम प्रधान विंद्रा देवी, सीता मार्छाल, सरोज सेलाल, विरेंद्र दुग्ताल, कमल फिरमाल, मंगल ग्वाल, देवेंद्र बनंग्याल, विक्की सीपाल, अजय फिरमाल, मीना नगन्याल, मनोज नगन्याल, सुरंती देवी, शांति देवी आदि मौजूद रहे।