देहरादून। पिथौरागढ़ की पूर्व विधायक चन्द्रा पन्त ने शिष्टमण्डल के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पिथौरागढ़ से विमान सेवा शुरू करने की मांग उठाई।

पूर्व विधायक ने बताया कि नैनी सैनी से शीघ्र ही 22 सीटर विमान सेवा को शुरू किए जाने को लेकर सीएम से वार्ता हुई जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही वह नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया से इस सम्बन्ध में वार्ता कर सीमांत जनपद की विमान सेवा शुरू करेंगे। श्रीमती पन्त जी ने 2017 से 2022 के उनके व स्व.प्रकाश पन्त जी के कार्यकाल में निर्मित बेस अस्पताल को सुचारू रूप से संचालित किए जाने को लेकर वहां नए पद सृजित करने और बेस अस्पताल में नियुक्तियां भी शीघ्र से शीघ्र करने का अनुरोध किया। वहीं उनके कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति प्रदान की है, जिसे शीघ्र पूरा करने के लिए भी उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने उचित आश्वासन देते हुए शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही है। श्रीमती पन्त का कहना है कि वह सीमांत जनपद पिथौरागढ़ को उचित सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास लगातार करती रहेंगी। इसी क्रम में वह देहरादून में अपनी सरकार के पास जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को पूरा करने का काम कर रही है। साथ ही उनके कार्यकाल में जो विकास के कार्य आरम्भ हुए है उन्हें पूरा कराने का और उन पर शीघ्र से शीघ्र बजट आवंटन किया जाना भी उनकी प्राथमिकताओं में है। वहीं जिन संपर्क मार्गां का निर्माण कार्य किया जा रहा है उन पर भी बजट की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। जिन मार्गां के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव शासन स्तर पर भी लम्बित है उन्हें भी वह व्यक्तिगत रूप से देख रही है उन पर भी कार्यवाही की जायेगी। शिष्टमण्डल में वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश पन्त , जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, युवा भाजपा नेता सौरभ पन्तआदि मौजूद रहे।।