पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के न्यू बजेटी में वेदांग ज्योतिष अध्ययन एवं योग केंद्र का शुभारंभ दो वर्षीय बालिका भूवत्सल अवस्थी ने किया। जो एक नई परंपरा को जन्म देगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने की सार्थक सोच को विकसित करेगा। इस अवसर पर केंद्र के संस्थापक एवं संचालक डॉ.पीतांबर अवस्थी ने कहा कि वेदांग ज्योतिष संसार का सबसे सबसे प्राचीन ज्योतिष ग्रंथ है। जिसे ज्योतिष का आधार ग्रंथ माना जाता है। उन्होंने वेदांग ज्योतिष के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पंडित मनोज जोशी ने सभी को नव संवत्सर सुनाया। डॉ. प्रमोद कुमार श्रोत्रिय ने कहा कि वेदांग ज्योतिष अध्ययन केंद्र खुलने से आम जनमानस को ज्योतिष सीखने और इससे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। मंजुला अवस्थी ने कहा कि इस अध्ययन केंद्र के माध्यम से वेद, संस्कार, कर्मकांड, संगीत और योग भी सिखाया जाएगा और सनातन धर्म को सुदृढ़ करने के प्रयास किए जाएंगे। समय-समय पर निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श भी लोगों को दिए जाएंगे। पंडित पीडी अवस्थी ने कहा कि यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर दीपा अवस्थी, जयश्री लोहनी, हेमा, हंसा पाठक, डॉ.भगवती पाठक, सुनील कोहली, सोनिया भट्ट आदि उपस्थित थे।