देवप्रयाग. देवप्रयाग से पौड़ी जा रहा ट्रक गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात देवप्रयाग से पौड़ी जा रहा ट्रक सौड़ में एक ढाबे के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया गया। जिसमें एक शव बरामद हुआ। मंगलवार की सुबह रेस्क्यू अभियान फिर शुरू किया गया। जिसमें दो शव चट्टानों में पड़े मिले। तीनों शवों को गंगा नदी से निकालकर बमुश्किल सड़क तक पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय ट्रक चालक सचिन थपलियाल ग्राम पलोटा सबदरखाल पौड़ी, 22 वर्षीय शुभम कोटियाल पुत्र सागर कोटियाल निवासी मंदिर मोहल्ला, देवप्रयाग और रात में मिले शव की शिनाख्त 20 वर्षीय नितिन पुत्र धन सिंह निवासी कठोली जिला पौड़ी के रूप में की गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।