पिथौरागढ़। दवाओं को नशे के रूप में प्रयोग करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए सीओ ऑपरेशन सुमित पांडे की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में बैठक हुई। उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए कि वह किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार के दवा, इंजेक्शन देने से पूर्व उसका भली भांति सत्यापन कर लें।

उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा कि दवा देने से पूर्व चिकित्सक की लिखी हुई पर्ची देख लें। कोई भी व्यक्ति बिना चिकित्सक की पर्ची के इस प्रकार की दवाइयां ले जाते हुए पाया गया तो उस व्यक्ति और विक्रय करने वाले मेड‌िकल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि नशा युवाओं की नसों में नासूर बनकर दौड़ रहा है। युवा स्मैक और प्रतिबंधित दवाओं, इंजेक्शन को मिलाकर नशे के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय होने के साथ साथ एड्स से संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ रहा है। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों से पिथौरागढ़ को नशा मुक्त करने के लिए सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर मेडिकल एसो‌सिएशन के अध्यक्ष एमसी पंत, जनक जोशी सहित सभी मेडिकल स्टोरों के संचालक मौजूद थे।