मुनस्यारी। उत्तराखंड सरकार के उत्तराखंड विएवं अनुसंधान केन्द्र देहरादून द्वारा आज श्रीमती हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज में एक दिवसीय विज्ञान जागरूक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बच्चों ने मानव जीवन में विज्ञान के महत्व पर चित्र उकेर कर अपने भीतर छिपी प्रतिभा दिखायी।
सामाजिक संस्था सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया संचालक के रुप में कार्य कर रही है। विवेकानंद विद्या मंदिर में हुई कार्यशाला में बच्चों ने तीन सो शब्दों का “मेरे जीवन में विज्ञान ” विषय पर एक निबंध लिखा।उसके बाद विज्ञान शिक्षा एवं जागरूकता से संबंधित एक चित्र उकेर कर अपने भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाला।
अतिथि वक्ता के रुप में पशुचिकित्साधिकारी डां विजयपाल प्रजापति ने मानव जीवन की उत्पत्ति कालखंड से आज तक विज्ञान की यात्रा पर प्रकाश डाला। कहा कि विज्ञान ने आज मानव जीवन को सरलता से यापन करने में सबसे बड़ी मदद की है।
डां प्रजापति ने कहा कि विज्ञान हमें रुढ़िवादी तथा अंधविश्वास की प्रथाओं से भी मुक्ति दिलाती है। कहा कि मानव अपने जीवन को सफल बनाने के लिए विज्ञान का सहारा ले सकता है।
कहा कि जब हमारे पास कुछ नहीं था, तब हम जादू ,टौना से अपनी संतुष्टि कर लेते थे। आज विज्ञान ने हमें इतना कुछ संसाधन विकसित कर दे दिया है कि हमें अपनी आदतों को बदलना चाहिए।
विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नवीन चन्द्र शर्मा ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजनों से बच्चों का सामाजिक विकास होगा। बच्चों की रुचि नवाचार की तरफ़ बढ़ेगा।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि हमारा सतत् प्रयास होगा कि मुनस्यारी के बच्चे शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी कदम रखे। इसके लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं को हम क्षेत्र में लाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर सो सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया के यशवंत बृजवाल, गीता, दयमंती के अलावा विद्या मंदिर के जीव विज्ञान प्रवक्ता चन्द्र शेखर जोशी, मोहन सिंह नित्वाल, भूपेंद्र सिंह फर्स्वाण आदि मौजूद थे।