पिथौरागढ़। बरम की गोसी गाड़ में नहाते समय अस्कोट के युवक की मौत हो गई। युवक बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। उसकी मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं।
अस्कोट निवासी 21 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र मनोज कुमार अपनी बुआ को भिटौली देने बरम के तोली गांव गया था। वह शुक्रवार को गांव के ही पंकज कुमार पुत्र दानी राम के साथ नहाने के लिए गोसी गाड़ की ताल में गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया और डूब गया। उसे डूबता देख पंकज कुमार जब बचाने के लिए गया तो वह भी डूबने लगा। चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काफी प्रयास के बाद पंकज कुमार को बचा लिया। सुमित कुमार की डूबने से मौत हो गई।