पिथौरागढ़। कनालीछीना के आरएफसी गोदाम के पास एक कैंटर यात्रियों से भरी मैक्स जीप को टक्कर मारने के बाद खाई में गिर गया। हादसे में किसी भी सवार को गंभीर चोटें नहीं आईं।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को धारचूला की ओर से आ रहे कैंटर ने पिथौरागढ़ से ओगला को जा रही मैक्स जीप को टक्कर मार दी। इसके बाद कैंटर खाई में गिर गया। गनीमत रही कि जीप चालक हेमेंद्र सहित पांच यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई। घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता गया।