पिथौरागढ़। मनरेगा के तहत पिथौरागढ़ जिले में हेलीपैड और झील निर्माण के कार्य किए जाएंगे। इसके तहत 42 हेलीपैड और 12 झीलों का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य लोगों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही जिले के विकास को गति प्रदान करने में कारगर साबित होंगे।

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने पूर्व सभी खंड विकास अधिकारियों को ब्लाक स्तर पर बड़े हेलीपैड और झील निर्माण के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आठों ब्लाकों में 42 हेलीपैड और 12 झील निर्माण कार्य प्रस्तावित किए गए। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी और कनिष्ठ अभियंताओं से ब्लाक स्तरों पर हेलीपैड और झील निर्माण प्रस्तावों की समीक्षा की। उन्होंने ब्लाक स्तर पर मनरेगा से 35 गुणा 35 साइज के हेलीपेड के 15 अप्रैल तक आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी की कमी को दूर करने के लिए बड़ी झीलों के निर्माण के सिंचाई विभाग से समन्वय करते हुए आंगणन उपलब्ध कराने को कहा है। डीएम ने कहा कि ये कार्य जनपद के विकास के लिए बेहद अहम कार्य है। इन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। डीएम ने मनरेगा के तहत वृहद स्तर पर फलदार पौधरोपण के लिए भी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में डीडीओ रमा गोस्वामी, डीपीओ गा‌ेविंदी बिष्ट सहित सभी ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।